तो आखिर घडी में रात के 12 बज गए है और एक नया दिन शुरू हो गया ..नया दिन यानि 23 दिसम्बर ...मेरा जन्मदिन ...अब ये लाइन लिखते ही मेरे फ़ोन ने बजना शुरू कर दिया है ...पर सबसे से पहले मैं आप सभी की शुभकामनाओं का धन्यवाद देना चाहता हूँ .यकीं मानिये आप सभी के मेसेज पढ़ मुझे बेहद ख़ुशी हुयी ...और मैं
इश्वर
से यही प्राथना करूँगा के वो अपना आशीर्वाद और प्यार अपने इस बच्चे पर हमेशा बनाये रखे ....अब मैं पहले फ़ोन और मेसेज पढ़ लूं फिर आप सब से बात करता हूँ byeeeeeeeeee :-)

No comments:
Post a Comment