Tuesday, December 22, 2009
चलो बातें करें इतनी
22,Dec.10:00pm
चलो बातें करें इतनी,
फलक की गोद में सिमटे सितारे सो जाएँ,
ज़मीन पर बिखरे मंज़र सबके सब हैरान हो जाएँ ,
हवा हैरत से देखती जाये ,
चलो बातें करें इतनी ,
बिना मतलब ,
बिना मकसद ,
चलो न बोलते जाएँ ,
चलो बातें करें इतनी ,
के एक लम्हा ज़रा रुक कर तुम्हे कुछ सोचना दुष्वार हो जाये ,
और
ऐसे में अचानक ही तुम्हारी ज़बान से मोहब्बत का इकरार ,
हो जाये ..........
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment