Sunday, December 6, 2009

बेईमानी

5,December,
1:53am

मैंने आज अखबार ये लेख पढ़ा अब आपके सामने रख रहा हूँ , मेरे मन में इस बात को लेकर काफी सवाल है ...मैं आप सबसे जानना चाहते हो कि आप इन सभी बातों से कितना सहमत हैं

इस बात को भी थोडा समझ लेना जरूरी है .
अगर गरीब आदमी बेईमान होता तो वह भी शायद अमीर हो गया होता . लेकिन अगर वह अमीर नहीं होसकता है ,तो इसका मतलब यह नहीं की वह बेईमान नहीं है .इतना ही हो सकता है की उसकी बेईमानी सफल होपाई हो .यह भी हो सकता है की वह बेईमानी उसने की हो ,लेकिन पडोसी उससे ज़यादा बेईमानी कर गया हो . यहभी हो सकता है की बेईमानी वह करना चाहता हो, लेकिन साहस जुटा पता हो . बहुत से अच्छे आदमी सिर्फकमजोर -कमजोरी की वजह से अच्छे मालूम होते है .
अगर हम लोगो के दिलो में उतर सके ,तो हमे बहुत हैरानी होगी .जिनको हम अच्छे आदमी कहते है ,अक्सर वे ऐसेआदमी होते हैं जो बुरा करने में हिम्मत नहीं जुटा पाते .बुरा करने के लिए भी हिम्मत चाहिए ,करेज चाहिए ,डेरिंगचाहिए ,बुरा करने के लिए फसने की तो कम से कम हिम्मत चाहिए ,दाव पर लगने की हिम्मत चाहिए ....
अक्सर इस मुल्क में जिनको हम अच्छा कहते हैं वह कमज़ोर आदमी हैं और जिस मुल्क में कमजोर आदमी अच्छे होते हैं और ताकतवर आदमी बुरे हो जाते हैं ,उसके दुर्भाग्य के सिवाए उस मुल्क में और कुछ भी घटित नहीं होता . आज जो आदमी हिम्मतवाला हैं,वह बुरा हो जाता हैं और जो कमजोर हैं वह अच्छा होजाता हैं . नपुंसक अच्छे आदमियों से कोई समाज नहीं बदल सकता . जब तक हम ताकतवर लोगों को अच्छे होनेकी दिशा में लगाए,तब तक यह नहीं हो सकेगा ....
लेकिन ताकतवर आदमी अच्छे होने की दिशा में क्यों जाए ? क्योकि अच्छे होने की दिशा में सिर्फ असफलता केसिवाए कुछ भी हाथ लगने को हो ,तो अच्छा आदमी फिर सफलता की दिशा में जाना शुरू हो जाता हैं .सरे समाजकी व्यवस्था ऐसी हैं की सफलता एकमात्र आकर्षण हैं . आप भी उसको पूजते हैं ,जो जीत जाता है ....
पुरानी कहावत है सत्य जीतता हैं ,लेकिन उस कहावत में मुझे भ्रान्ति मालूम पड़ती है, मुझे ऐसा लगता हैंकि जो जीत जाता हैं उसी को हम सत्य कहने लगते हैं . हम सफलता को आदर देते हैं , सफलता किसी भांति में जाए . अगर हमे यह स्थिति बदलनी हैं, तो हमे आदर के मूल्य बदलने पड़ेंगे . हम आदर के मूल्य जिन्हें देंगे , समाज उसी तरफ दोड़ना शुरू हो जाता है ....
उदहारण के तौर पर हम हिंदुस्तान में सन्यासी को बहुत आदर दिया तो हिंदुस्तान में लाखो सन्यासी हो गए . किसी दुसरे मुल्क में इतना सन्यासी को आदर नहीं मिला ,इसलिए दुसरे मुल्क में इतने सन्यासी पैदा नहीं हुए . फ़्रांस में लाखों चित्रकार पैदा हो हते हैं , क्योकि वहां चित्रकार को बहुत आदर मिलता है ,.,इतनी चित्रकार दुनिया में और कहीं नहीं होते ,क्योकि इतना आदर उन्हें नहीं मिलता .............ओशो वर्ल्ड

2 comments:

  1. बच्चे लगे रहो, धीरे धीरे लोग भी आ जायेगे, हर चीज को समय लगता है, बस हिम्मत ना हारना..
    बहुत सुंदर लिखा है

    ReplyDelete
  2. realy yar tumhari baat sahi hai
    aise hi hote hai
    hamera desh mai

    ReplyDelete