Thursday, January 7, 2010

दिल तो बच्चा है जी ....


11:26pm

जल्द ही एक नयी फिल्म इश्किया आ रही है ..इसमें नसरुद्दीन शाह ,अरशद वारसी ,विद्या बालन मुख्य भूमिका में दिखयी देंगे ..और यकीं मानिये ये फिल्म हिट जाएगी..फिल्म के ट्रेलर ये ही बता रहे है .साथ संगीत विशाल भरद्वाज ने दिया है और गाने गुलज़ार साहब ने लिखे है ..पर ख़ास बात इस फिल्म का एक गाना है "दिल तो बच्चा है जी " ये गाना आने वाले दिनों में सबकी जबान पर जरूर चढ़ जायेगा ..ये गाना ख़ास रहत फ़तेह खान ने अपनी नशीली आवाज़ में गया है .मुझे ब्लॉग में गाना कैसे लगाते हैं वो नहीं आता इसीलिए मैं इस गाने के बोल लिख रहा हूँ.ये
नसरुद्दीन शाह विद्या बालन के लिए गा रहे है ..वो बड़े है इसीलिए वो अपनी उम्र को देखते हए ये गाना गाते हैं और अगर किसी पाठक को पता हो तो कृपया मुझे जरूर बताये पर फेले ये गाना एक बार सुनिए गा आप सबको जरूर पसंद आएगा ..गाने का लिंक लिख रहा हु ताकि आपको ढूँढने में आसानी हो ख़ास तौर पर हमारे चहेते "समीर जी" ko

http://www.youtube.com/watch?v=F90BfpaKGB4


एक अधेढ़ उम्र के आदमी को इश्क हो जाये तो उसका क्या होगा ये गाना उसपर है...

ऐसी उलझी नज़र उनसे हटती नहीं
दांत से रेशमी डोर कटती नहीं
उम्र कब की बरस के सफेद हो गयी
कारी बदरी जवानी की छट्टी नहीं
वल्ला ये धड़कन
बढने लगी है
चेहरे की रंगत
उड़ने लगी है
डर लगता है तनहा.. सोने में जी
दिल तो बच्चा है जी ....
थोडा कच्चा है जी
ऐसी उलझी नज़र उनसे हटती नहीं
दांत से रेशमी डोर कटती नहीं
उम्र कब की बरस के सफेद हो गयी
कारी बदरी जवानी की छट्टी नहीं
रा रा रा रा रा

किसको पता था पहलू में रखा
दिल ऐसा पाजी भी होगा
हम तो हमेशा समझते थे कोई
हम जैसा हाजी ही होगा
हाय जोर करें , कितना शोर करें
बेवाज़ा बातें पे ऐंवे गौर करें
दिलसा कोई कमीना नहीं
कोई तो रोके ,
कोई तो टोके,
इस उम्र में
अब खाओगे धोखे
डर लगता है इश्क करने में जी
दिल तो बच्चा है जी ....
दिल तो बच्चा है जी ....
दिल तो बच्चा है जी ....
थोडा कच्चा है जी

ऐसी उधासी बैठी है दिल पे
हसने से घबरा रहे हैं
सारी जवानी कतरा के काटी
पीरी में टकरा गए हैं
दिल धड़कता है तो
ऐसे लगता है वो
आ रहा है यहीं
देखता ही न हो
प्रेम की मारें कतार रे
तौबा ये लम्हे
कटते नहीं क्यूँ
आँखों से मेरी
हटते नहीं क्यूँ
डर लगता है मुझसे कहने में जी
दिल तो बच्चा है जी ....
दिल तो बच्चा है जी ....
थोडा कच्चा है जी
हाँ दिल तो है बच्चा जी

1 comment:

  1. ट्रेलर और गाने देखकर तो लगता है कि हिट होने वाली है..

    ReplyDelete