Wednesday, January 27, 2010

भारत हमको जान से प्यारा है



jai hind

I love my इंडिया

भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्तां हमारा हैं
सदियों से भारत भूमि
दुनिया की शान है
भारत माँ की रक्षा मैं
जीवन कुर्बान है
उजड़े नहीं अपना चमन
टूटे नहीं अपना वतन
गुमराह कर दे कोई
बर्बाद कर दे कोई
मंदिर यहाँ
मस्जिद यहाँ
हिन्दू यहाँ
मुस्लिम यहाँ
मिलके रहे
हम प्यार से
जागो...........................
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
जम्भूमि है हमारी
शान से कहेंगे हम
सभी तो भाई भाई
प्यार से रहेंगे हम
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
असम से गुजरात तक
बंगाल से महाराष्ट्र तक
जाती नहीं
धुन एक है
भाषा कई
सुर एक है
कश्मीर से मद्रास तक
कह्दो सभी
हम एक है
आवाज़ दो
हम एक है
जागो.....................

जय हिंद

No comments:

Post a Comment