Wednesday, January 27, 2010
भारत हमको जान से प्यारा है
jai hind
I love my इंडिया
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्तां हमारा हैं
सदियों से भारत भूमि
दुनिया की शान है
भारत माँ की रक्षा मैं
जीवन कुर्बान है
उजड़े नहीं अपना चमन
टूटे नहीं अपना वतन
गुमराह न कर दे कोई
बर्बाद न कर दे कोई
मंदिर यहाँ
मस्जिद यहाँ
हिन्दू यहाँ
मुस्लिम यहाँ
मिलके रहे
हम प्यार से
जागो...........................
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
जम्भूमि है हमारी
शान से कहेंगे हम
सभी तो भाई भाई
प्यार से रहेंगे हम
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
असम से गुजरात तक
बंगाल से महाराष्ट्र तक
जाती नहीं
धुन एक है
भाषा कई
सुर एक है
कश्मीर से मद्रास तक
कह्दो सभी
हम एक है
आवाज़ दो
हम एक है
जागो.....................
जय हिंद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment