Monday, November 30, 2009

कुदरत का कहर

अभी हाल ही में फ्रांस में एक आदमी ने जब अपने कमरे के बहार देखा तो उसे कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला ..उसने फटाक से अपने camera से ये तस्वीर खीच ली.बिजली की चमक इतनी ज्यादा थी की camera उसे सिर्फ एक मोटी रेखा के तौर पर ही दिखा पाया.. आपको जान कर बेहद आश्चर्य होगा यह बिजली 3 लाख वोल्ट के बराबर थी जो कल रात आसमान को फाड़ती हुयी ज़मीन पर आ गिरी..

बिजली गिरना बदलो में उत्पन बदलाव के कारण होता हैं..बिजली विद्युत 60,ooo m/s की गति से यात्रा से कर सकती हैं यानि 130,000 मील प्रति घंटा..बिजली गिरने पर उसके आस पास का तापमान सूरज की सतह से भी 5 गुना ज्यादा हो जाता हैं.
यानी 55,000f..

सन् 1902 में Effiel Tower के पास कुछ इस कदर बिजली गिरी थी


ये कुछ तस्वीरे आप सभ को दिखाना चाहता हूँ..

बुर्ज दुबई


कैपिटल वॉशिंगटन में बिल्डिंग

बिजली और इंद्रधनुष के दुर्लभ चित्र

रेगिस्तान में बिजली

पेड़ पर गिरी बिजली

बिजली से लगी वन में आग

सच्चाई यह है की मनुष्य कितनी ही तरक्की कर ले मगर कुदरत के आगे उसका कद हमेशा छोटा रहेगा ...

1 comment: