Monday, November 30, 2009

आज इतने 4 दिन बाद ऑफिस गया था ..जब मैं स्कूल में था तब अगर एक दो दिन की भी छुट्ठी जो कर लेता तो अगले दिन स्कूल जाने का बिल्कुल मन ही नही करता था । वही हाल अब भी हैं आज ऐसा लग रहा था की एक दिन और छुट्ठी कर लू , बिल्कुल मन नही कर रहा था जाने की पर अपने मन को समझाया और ऑफिस गया । फिलहाल ये पोस्ट लिखते वक्त मैं अपने दोस्त सुंदर से भी बात कर रहा हूँ ..वो नई फ़िल्म 2012 देख कर आया है और उसी की तारीफ कर रहा हैं ..वो फिलहाल विप्रो में काम कर रहा हैं । आना उसे भी पत्रकारिता में हैं पर फिलहाल वो अभी B.com 3rd year में हैं । और जैसे ही वो अपनी पढ़ाई ख़तम कर लेगा वो भी पत्रकारिता में कूद जाएगा ।

2 comments:

  1. lage raho aur office jaate raho.....

    ReplyDelete
  2. wah yar sirf sunder ka naam kya
    baat hai kabhi to hamera bhi naam
    laliye karao

    ReplyDelete